Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मुख्यमंत्री तीरथ की अध्य्क्ष जेपी नड्डा से मुलाकात पर क्या बोले मंत्री सुबोध उनियाल , देखें वीडियों

Dehradun – Uttarakhand Chief Minister Tirath Singh Rawat recently met Bharatiya Janata Party National President JP Nadda. State government spokesperson and minister Subodh Uniyal has said some important things regarding this meeting. Minister Subodh Uniyal said that meeting with central leaders is normal in Delhi. Along with this he Speaking on the Central Election Commission and its letter, he said that the state's job is to report the vacancy to the Election Commission. Decision is taken on this from the central level itself.

देहरादून – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी नड्डा मुलाकात की थी । इस मुलाकात को लेकर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व मंत्री सुबोध उनियाल कुछ अहम बाते कहीं है । मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि दिल्ली में केंद्रीय नेताओ से मुलकात सामान्य बात है । इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय चुनाव आयोग व उसके पत्र पर बोलते हुए कहा कि राज्य का काम चुनाव आयोग को रिक्ति बताना होता है।इस पर केंद्र स्तर से ही निर्णय होता है ।

Exit mobile version