देहरादून – उत्तराखंड में के मामले को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही है । बीते रविवार को पुलिसकर्मियों के परिजनों ने देहरादून के गांधी पार्क में ग्रेड पे को लेकर जमकर प्रदर्शन किया । इस प्रदर्शन को संगठनों का समर्थन भी मिला । इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अब ग्रेड पे को लेकर बयान दिया है आपको बता दें सीएम धामी ने प्रदेश के तमाम पुलिस कर्मियों से अपील करते हुए कहा है कि उनकी सरकार पुलिस कर्मियों के साथ है । मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि वह हमारे भाई हैं उनको हमारी कोशिशों को देखना चाहिए ।
सीएम के अनुसार पहली ही कैबिनेट के दौरान हमने मंत्रिमंडल की उपसमिति बनाने का फैसला लिया था सीएम के अनुसार मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठकें हो चुकी हैं और वह जल्द ही अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप देगी जिसके बाद जल्द से जल्द हम पुलिस कर्मियों के हित में फैसला ले लेंगे तब तक पुलिसकर्मियों को संयम बरतना चाहिए।
गौर करने वाली बात यह है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के विधायक रहते हुए पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत को पुलिसकर्मियों के ग्रेड पर की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा था वहीं धामी के सीएम बनने के बाद पुलिसकर्मियों को उम्मीद है कि अब सीएम बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी इस मुद्दे को जरूर उठाएंगे और उनका हक उनको दिला कर रहेंगे।