
रिर्पोट – ज्योति यादव
Welcome The Youth : डोईवाला। राज्य में जल व जंगल को बचाने की मुहिम को लेकर अल्मोड़ा से तिरंगा हाथों में लेकर पैदल चलकर डोईवाला को होते हुए राष्ट्रपति भवन तक जाने वाले युवाओं का डोईवाला पहुंचने पर वार्ड नम्बर 1 मिस्सरवाला में व्यापारी नेताओ के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया।
Welcome The Youth : फूल मालाओं से जोर दार स्वागत किया
डोईवाला नगर पालिका के पूर्व सभासद एवं आम आदमी पार्टी नगर अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को अल्मोड़ा से पैदल चलकर राष्ट्रपति भवन तक जाने वाले युवाओं शंकर सिंह बिष्ठ, प्रमोद सिंह बिष्ठ का डोईवाला पहुचने पर फूल मालाओं से जोर दार स्वागत किया।
Welcome The Youth : उत्तराखंड की सस्याओं से अवगत कराएंगे
युवा शंकर सिंह बिष्ठ ने बताया कि उत्तराखंड में बढ़ते खनन व जंगलों के कटने से उत्तराखंड में जल और जंगल खत्म होते जा रहे है जिससे उत्तराखंड की परकर्तिक सुंदरता खत्म हो रही है। राष्ट्रपति महोदय से हम मिल के उत्तराखंड की समस्याओं से अवगत कराएंगे।
Welcome The Youth : ऐसे युवाओं का हौसला बढ़ाना चाहिए
पूर्व सभासद गोपाल शर्मा से कहा कि हमे ऐसे युवाओं का हौसला बढ़ाना चाहिए इसी के चलते डोईवाला में हमने व्यापारी नेताओ के साथ मिल कर दोनों युवाओं का स्वागत किया व उनकी रास्ते में खाने पीने के लिए आर्थिक मदद भी की। इस दौरान व्यापारी नेता राहुल लोधी, सचिन कुमार, दुली चंद आदि व्यापारी मोजूद थे।