Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला में नए एसडीएम का स्वागत व एसडीएम युक्ता मिश्र को परवादून बार एसोसिएशन द्वारा विदाई समारोह का आयोजन

Welcome of new SDM in Doiwala and farewell ceremony organized by Parvadoon Bar Association to SDM Yukta Mishra

ज्योति यादव,डोईवाला: मसूरी में उप जिलाधिकारी पद पर कार्यरत शैलेंद्र सिंह नेगी का स्थानांतरण डोईवाला में हुआ है।

वहीं डोईवाला में उपजिलाधिकारी के पद पर कार्यरत पीसीएस अधिकारी युक्ता मिश्र को कालसी, चकराता व त्यूणी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला व तहसील कर्मचारियों की ओर से नवनियुक्त उपजिलाधिकारी डोईवाला शैलेंद्र नेगी का स्वागत व अभिनंदन किया गया। साथ ही निवर्तमान एसडीएम युक्ता मिश्र को शुभेच्छाओं के साथ विदाई दी गई।

परवादून बार एसोसिएशन सचिव मनोहर सिंह सैनी ने बताया निवर्तमान डोईवाला एसडीएम युक्ता मिश्र का कार्यकाल बेहद ही शानदार रहा है। कहा की ईमानदारी के साथ उन्होंने तहसील की व्यवस्थाओं का विकास किया है।

नवनियुक्त उपजिलाधिकारी डोईवाला शैलेंद्र नेगी ने कहा की तहसील के सभी अधूरे व शेष कार्यों को पूर्ण करना प्राथमिकता रहेगी। साथ ही सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों एवं योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, बीडीओ बीएस नेगी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह, परवादून बार एसोसिएशन अध्यक्ष अधिवक्ता फूल सिंह लोधी ने अपनी विचार व्यक्त किए। इस दौरान अधिवक्ता अतुल कुमार, साकिर हुसैन, अमित कुमार, भारत भूषण, महिपाल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version