रिर्पोट – ज्योति यादव
Welcome And Respect To MLA Gairola : डोईवाला। हर ज्ञान चंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मंगलवार को डोईवाला के नवनिर्वाचित विधायक ब्रज भूषण गैरोला का विद्यालय में हुआ आगमन। विद्यालय में आपका विद्यालय के अध्यक्ष ईश्वर चंद्र अग्रवाल विभाग, व्यवस्था प्रमुख संपूर्णानंद थपलियाल विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश चंद गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष, विक्रम सिंह नेगी जी, नगर कार्य वाह सुभाष कृषाली के द्वारा विधायक गैरोला का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
Welcome And Respect To MLA Gairola : समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया
आपके द्वारा विद्यालयों की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया इस अवसर पर पंकज सेमवाल संजीत पांडे ममता सैनी शिवानी रितु पाल यशोदा कुमारी सुशीला गैरोला आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।