Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ऋषिकेश में दिखा साप्ताहिक बंदी का व्यापाक असर

ऋषिकेश। साप्ताहिक बंदी पर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने बंद रखने संबंधी जिलाधिकारी के आदेश का गुरुवार को ऋषिकेश में व्यापक असर देखा गया। शहर भर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने बंद रही। जिलाधिकारी देहरादून ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए साप्ताहिक बंदी को कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए थे।
गुरुवार को ऋषिकेश शहर में साप्ताहिक अवकाश रहता है। जिलाधिकारी के सख्त आदेशों के बाद प्रशासन ने भी आदेश के अनुपालन में व्यापारियों से आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष सभी प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की थी। गुरुवार को ऋषिकेश बाजार पूरी तरह से बंद रहा। सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले घाट रोड, क्षेत्र रोड, तिलक मार्ग, मुखर्जी मार्ग आदि के बाजार में भी सभी दुकाने बंद रही। जबकि मेडिकल स्टोर, डेयरी, फल व सब्जी की दुकान तथा अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठान खुले रहे। जिलाधिकारी के आदेश को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने भी गुरुवार सुबह बाजार में गश्त कर मुआयना किया। इस दौरान कुछ दुकानें खुली मिली, जिन्हें पुलिस ने बंद करवाया।

Exit mobile version