Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

साप्ताहिक बंदी का दिखा खासा असर

देहरादून। रविवार को देहरादून बाजार में साप्ताहिक बंदी का असर पूरी तरह दिखाई दिया। लगातार बढ़ते कोरोना के ग्राफ को देखते हुए एहतियाती कदम भी उठाए जा रहे हैं। दून में साप्ताहिक बंदी सख्ती से लागू कराने पर जोर है। देहरादून शहर में रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूर्ण साप्ताहिक बंदी रही। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने उपजिलाधिकारियों, नगर मजिस्ट्रेट, पुलिस और अन्य संबधित विभागों को सख्ती से इसका पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।


देहरादून में रविवार को फिलिंग स्टेशन, दवा की दुकानें, फल-सब्जी की दुकानें और डेयरी खुली रही, जबकि बेकरी, मिठाई की दुकानें, रेस्तरां और किराना संबंधी प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति नहीं है। पर जो प्रतिष्ठान होम डिलीवरी के माध्यम से वस्तुओं की आपूर्ति कर सकते हैं। इस दौरान गली मोहल्लों की दुकानों से लेकर मॉल और मार्ट को बंद रखा गया। केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ही छूट दी गई है। हालांकि, इस दौरान आने जाने पर कोई रोक नहीं रहेगी रही। इस दौरान बॉर्डर पर विशेष नजर रखी गई। आशारोड़ी, विकासनगर और सप्तऋषि बॉर्डर पर सीओ की ड्यूटी लगी रही। बाजार बंद होने के दौरान नगर निगम ने भी शहर को सैनिटाइज करने का अभियान शुरू कर दिया है। शहरभर में 100 वॉर्डों में 100 से ज्यादा टीमें और 50 ट्रैक्टर कार्य में लगाए गए।

Exit mobile version