Wedding Preparations Start From Today : बॉलीवुड के इस कपल की शादी की तैयारियां आज से शुरू
Wedding Preparations Start From Today : हैदराबाद : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस हफ्ते परिणय सूत्र में बंध जाएगे. हालांकि परिवार की ओर से अभी शादी की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन आलिया और रणबीर के घर में शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं.
Wedding Preparations Start From Today : हल्दी सेरेमनी पर जमकर धूम मचाने की खबर
यहां तक कि दोनों का वेडिंग कॉस्ट्यूम भी तैयार हो चुका है. अब खबर आ रही है कि रणवीर कपूर जूते चुराई की रस्म में अपनी होने वाली सालियों को मोटी रकम अदा कर सकते हैं. एक तरफ कहा जा रहा है कि शादी का फंक्शन चार दिन चलेगा तो वहीं, दूसरी ओर खबर है कि आलिया-रणबीर की शादी की संगीत सेरेमनी का कोई प्रोग्राम नहीं रखा गया है, लेकिन मेहंदी और हल्दी सेरेमनी पर जमकर धूम मचाने की खबर है.
Wedding Preparations Start From Today : आलिया की ननद और नंदोई पहुंचे मुंबई
वहीं, आलिया भट्ट की होने वाली ननद रिद्धिमा कपूर अपने पति संग मुंबई अपने मायके पहुंच चुकी हैं. रिद्धिमा को मुंबई एयरपोर्ट पर पति और बेटी संग स्पॉट किया गया है. जब रिद्धिमा से भाई रणबीर की शादी की तारीख को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने बातों को गोल-गोल घुमा दिया.
आलिया-रणबीर की शादी की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. आलिया भट्ट के अंकल रॉबिन भट्ट ने बताया था कि कपल 15 तारीख को शादी करेगा, वहीं, आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट ने कहा कि आलिया-रणबीर की शादी इस हफ्ते नहीं होने जा रही है.
Wedding Preparations Start From Today : आलिया भट्ट का लहंगा हुआ तैयार
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हुआ था, जिसमें एक कार में आलिया-रणबीर के वेडिंग कॉस्ट्यूम नजर आ रहे थे. कॉस्ट्यूम की पैंकिंग पर बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यासाची का नाम लिखा था. जी हां आलिया भी सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया लहंगा पहनने जा रही हैं. वहीं, शादी की अन्य फेस्टिविटिज के लिए आलिया के कॉस्ट्यूम डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किए हैं.