देहरादून : बीते दो दिनों से मौसम साफ हुआ है। धूप खिलने के कारण लोगों को ठंड से राहत मिली है। पहाड़ी इलाकों में कहीं कही बर्फबारी हुई थी जिससे ठिठुरन बढ़ गई थी लेकिन दो दिनों से थोड़ी राहत है। लेकिन बता दें कि अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है।
जी हां क्योंकि मौसम विभाग ने एक बार फिर से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग के अनुसार 9 और 10 तारीख़ को बारिश और बर्फ़बारी की संभावना है। मौसम विभाग 2500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ़बारी की आशंका जताई है और लोगों को अलर्ट रहने को कहा है। साथ ही मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है जिससे मुश्किलें बढ़ सकती है। चुनाव प्रचार में रुका वट पैदा हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है।