देहरादून : देहरादून समेक कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ठंड ठिठुरन वाली नहीं है लेकिन सूर्य देव बादलों के पीछे छिपे नजर आए जिससे मौसम हल्का सुहाना बना हुआ है और साथ ही हल्की धूप लोगों को भा रही है। कहीं कहीं ठंडी हवाएं चल रही है। वहीं बता दें कि एक बार फिर से उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज 14 फरवरी से लेकर अगले 3 दिन तक हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है।
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 14 से 16 फरवरी तक उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बहुत हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की आशंका जताई जा रही है। वहीं बता दें कि राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने मैदान लेजि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के कुछ हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई हैं। साथ ही देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है।