Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड में फिर बदल सकता है मौसम का मिजाज !

Weather patterns can change again in Uttarakhand

देहरादून: राज्य के पहाड़ी जिलों में आज से फिर मौसम बदल सकता है। जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय जिलों में बादल गरजने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि गढ़वाल के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व कुमाऊं के बागेश्वर, पिथौरागढ़ में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। संबंधित जिलों को अलर्ट किया गया है।

इसके अलावा हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर व अन्य मैदानी इलाकों में घना कोहरा बना रहेगा। इससे यातायात पर भी असर पड़ सकता है। कहा कि देहरादून में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है। बीच-बीच में हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं। मंगलवार को शहर में अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम 10.2 डिग्री रहने का अनुमान है।

Exit mobile version