Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मौसम अलर्ट: अगले पांच दिन में भारी बर्फ़बारी की चेतावनी

weatheralert

देहरादून: मौसम ने एक फिर करवट बदल ली है। आज सुबह से ही राज्यभर में बादल छाए हुए हैं। जिसका असर यह हुआ कि तापमान में काफी गिरावट आ गई। नतीजतन एक बार फिर से ठिठुरन बढ़ गई है। अगले कुछ दिनों तक लोगों को इसी तरह दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। पांच जनवरी को भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग ने अलग पांच दिनों को अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार कल यानी तीन जनवरी को गढ़वाल क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है। 3000 हजार मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती हैै। कहीं-कहीं ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। चार जनवरी को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।

पांच जनवरी को 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों भी बर्फबारी हो सकती है। खासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी हिमपात हो सकता है। बर्फबारी 2200 मीटिर तक की हाइट तक होने का अनुमान है। ऐसे में अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version