देहरादून। क्षेत्राधिकारी मसूरी के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कैंट द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले सभी समुदाय के गणमान्य लोगों, स्थानीय व्यापारियों की आगामी त्योहारी सीजन एवं आपसी भाईचारा-सौहार्द बनाए रखने एवं त्योहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने संबंधी गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें थाना क्षेत्र अंतर्गत निवास करने वाले गणमान्य लोग व स्थानीय व्यापारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों से उनकी समस्याएं व सुझाव सुने गए एवं आगामी त्योहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए बताया गया। बैठक में उपस्थित व्यापारियों से अपील की गई कि आगामी त्योहारी सीजन के दौरान अपनी दुकान-कॉन्प्लेक्स में सीसीटीवी अनिवार्य रूप से सुचारू रखेंगे।
बैठके के दौरान वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव संबंधी जारी दिशानिर्देश गाइडलाइंस से अवगत कराते हुए पालन करने के लिए बताया गया। कि अपनी दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के गोले एवं फ्लेक्स बोर्ड लगाते हुए मास्क अनिवार्य रूप से धारण करेंगे एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने संबंधी अपील की गई। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने पुलिस व जनता के बीच समन्वय स्थापित करते हुए सहमति दी गई।