Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड पुलिस महकमे में शोक की लहर , सब इंस्पेक्टर का कोरोना से निधन

Dehradun - A very sad news is coming out from the Uttarakhand Police Department. According to the information, Amit Kumar, a brave officer of Uttarakhand Police Department, has died while battling corona infection. The news of his death has created a wave of mourning in the police department. According to the information received from the police department, Amit Kumar died due to heart attack. A few days ago, Sub Inspector Amit Kumar was found corona infected. At the same time, Amit Kumar was admitted to AIIMS Rishikesh 2 weeks ago. His treatment was going well in the hospital, but Amit Kumar died due to sudden deteriorating health. Let us tell you that Sub Inspector Amit Kumar was posted in GRP in-charge Roorkee in recent days.

देहरादून – उत्तराखंड पुलिस महकमे से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है । जानकारी के अनुसार उत्तराखंड पुलिस विभाग के जांबाज अफसर अमित कुमार का कोरोना संक्रमण से जूझते हुए निधन हो गया है । उनके निधन की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है । पुलिस विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अमित कुमार का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है । कुछ दिनों पहले ही सब इंस्पेक्टर अमित कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए थे । वहीं अमित कुमार को 2 हफ्ते पहले ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया था। अस्पताल में उनका उपचार ठीक से चल रहा था लेकिन तबियत अचानक बिगड़ने से अमित कुमार की मौत हो गई । आपको बता दें कि सब इंस्पेक्टर अमित कुमार हाल के दिनो में जीआरपी प्रभारी रुड़की में तैनात थे।

Exit mobile version