देहरादून – उत्तराखंड पुलिस महकमे से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है । जानकारी के अनुसार उत्तराखंड पुलिस विभाग के जांबाज अफसर अमित कुमार का कोरोना संक्रमण से जूझते हुए निधन हो गया है । उनके निधन की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है । पुलिस विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अमित कुमार का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है । कुछ दिनों पहले ही सब इंस्पेक्टर अमित कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए थे । वहीं अमित कुमार को 2 हफ्ते पहले ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया था। अस्पताल में उनका उपचार ठीक से चल रहा था लेकिन तबियत अचानक बिगड़ने से अमित कुमार की मौत हो गई । आपको बता दें कि सब इंस्पेक्टर अमित कुमार हाल के दिनो में जीआरपी प्रभारी रुड़की में तैनात थे।