उत्तराखंड

Warning To Stop Sugarcane Supply : किसानों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन, गन्ना सप्लाई बंद करने की दी चेतावनी

रिपोर्ट- ज्योति यादव

Warning To Stop Sugarcane Supply : डोईवाला। संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला द्वारा तेजेंद्र सिंह (ताज) की अध्यक्षता में सैकड़ों नाराज किसानों द्वारा मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में एसडीएम को अवगत कराया और गन्ना मिल द्वारा अभी तक भुगतान ना किए जाने के विषय मे ज्ञापन सौंपा।

Warning To Stop Sugarcane Supply : पेराई सत्र को शुरू हुए दो महीने बीत गए

डोईवाला शुगर मिल के पेराई सत्र को शुरू हुए दो महीने बीत गए और अभी तक मिल प्रशासन द्वारा किसानों को गन्ना भुगतान की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। किसानों ने मिल प्रशासन को अब तक कुल 1133000 कुंटल गन्ना सप्लाई किया है जिसकी कीमत लगभग 42 करोड़ रुपए है।

Warning To Stop Sugarcane Supply : भुगतान के नाम पर मिल प्रशासन तरह-तरह के बहाने बनाता

किसानों ने कहा कि भुगतान के नाम पर मिल प्रशासन तरह-तरह के बहाने बनाता है। जिससे नाराज किसानों ने एसडीएम महोदय से 19 जनवरी को शुगर मिल गेट के बाहर मिल प्रशासन के खिलाफ आमरण अनशन की अनुमति मांगी लेकिन आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए एसडीएम महोदय ने अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया।

Warning To Stop Sugarcane Supply : अधिकारियों की तनख्वाह भी बंद की जाए

उनका कहना है कि जब तक गन्ने का भुगतान ना हो तब तक मिल के अधिकारियों की तनख्वाह भी बंद की जाए ताकि उन्हें भी एहसास हो के बिना तनख्वाह बिना पैसों के घर चलाना कितना मुश्किल होता है। सहकारी गन्ना समिति द्वारा गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल की अध्यक्षता में मुख्य निर्वाचन अधिकारी व चुनाव आयोग को ज्ञापन के माध्य्म से शुगर मिल के गन्ना भुगतान एवं चीनी मिल डोईवाला के अधिशासी निर्देशक के स्थानांतरण की मांग की गई।

इस दौरान सुरेंद्र खालसा, मोहित उनियाल, बलवीर सिंह, याकूब अली, गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल, उमेद बोरा, कमल अरोड़ा, गुरदीप सिंह, करेसन सिंह, मोनी सिंह, पूरन सिंह, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0