उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

डोईवाला–हिमालयीय विश्वविद्यालय द्वारा निकल गई मतदान जागरूकता रैली

ज्योति यादव,डोईवाला। आज डोईवाला में हिमालयीय विश्वविद्यालय के चुनाव साक्षरता क्लब द्वारा शुक्रवार को मतदान जागरूकता अभियान के लिए डोईवाला क्षेत्र में रैली निकाली गई।

रैली विश्वविद्यालय परिसर से डोईवाला तहसील से होते हुए लंगर हॉल गुरुद्वारा ऋषिकेश रोड तक निकाली गई।
रैली को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर काशीनाथ जैना, रजिस्ट्रार डॉ अंजना विलियम्स, अध्यक्ष डॉक्टर अनूप बलूनी ने हरी झंडी दिखाकर को रवाना किया।

महाविद्यालय के सभी छात्रों ने नारों और गीतों के माध्यम से जन-जन को मतदान के लिए जागरूकता का संदेश दिया।

रैली में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु डोईवाला कोतवाली से इंस्पेक्टर, पुलिस विभाग व होमगार्ड कंपनी कमांडर नंदलाल द्वारा रैली को शांतिपूर्वक निकालना व सुरक्षा प्रदान की गई।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चुनाव साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी डॉक्टर एस के श्रीवास्तव ने कहा कि हमें मतदान की जानकारी रखनी चाहिए और अपने वोट के महत्व को समझना चाहिए।
इसी क्रम में विश्वविद्यालय की कैंपस एम्बेसडर डॉक्टर मनीषा अग्रवाल ने भी देश के विकास के लिए मतदान करके चुनाव सही विकल्प को प्राथमिकता दी।

रैली के माध्यम से स्थानीय लोगों, युवा पीढ़ी को बुजुर्गों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

रैली में कला संकाय अध्यक्ष डॉक्टर अनूप बलूनी, नोडल अधिकारी डाक्टर एस के श्रीवास्तव, कैंपस एम्बेसडर डॉक्टर मनीष अग्रवाल, विपिन भट्ट, डॉक्टर गजानन, डॉक्टर तन्मय वर्मा, प्रियंका, डॉक्टर भारती, जितेंद्र बिष्ट, जेपी भट्ट व छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0