Voting Awareness Campaign : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर रेली
रिर्पोट–ज्योति यादव
Voting Awareness Campaign : डोईवाला। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को भानियावाला सेक्टर सेंटर से डोर टू डोर, रेली और इनडिको बस के द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया।
Voting Awareness Campaign : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा मतदान जागरूकता अभियान
कुछ दिन पहले भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा मतदान जागरूकता अभियान के तहत हाथों में मेहंदी लगाकर व पतंग के माध्य्म से संदेश लिखकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया था।
बारिश के खराब मौसम के बावजूद भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने कार्य में टस से मस ना हुई और अपने कार्य को बखूबी निभाया। बारिश में भी रैली निकाली और डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक किया। उसके बाद इंडिगो बस के द्वारा भी मतदान के प्रचार में कोई कमी न छोड़ी।
Voting Awareness Campaign : मतदान हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि मतदान हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी, इसलिए हमें मतदान अवश्य करना चाहिए। हमारे व्यक्तिगत, क्षेत्र व राज्य के विकास के उत्तरदाई हम खुद होते हैं क्योंकि हमारे वोट से ही सरकार बनती है और राज्य का भार संभालती है।
Voting Awareness Campaign : रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ संदेश दिया
डोर टू डोर एवं रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ संदेश दिया कि इमानदारी से मतदान करें, किसी की बातों में आकर वोट ना करें, कोई लालच दे तो उसको स्वीकार, अपना मत अपनी समझदारी से करें और अपने आस पड़ोसी, रिश्तेदार व वह सभी नागरिक जो मतदान के काबिल है उन्हें जागरूक जरूर करें।
इस दौरान सुपरवाइजर विनीता पोरवाल, सीमा, रश्मि, अमरजीत, लक्ष्मी, सरिता, किरण, कुसुम, प्रतिमा, सुरेश लक्ष्मी, सुनीता, ममत, विनीता समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।