Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Voter’s Rights Day : मतदाता अधिकार दिवस पर राजधानी में प्रोग्राम आयोजित

Voter's Rights Day

Voter's Rights Day

Voter’s Rights Day : राजधानी देहरादून के कलेक्ट्रेट ऑफिस में मतदाता अधिकार दिवस के चलते प्रोग्राम आयोजित किया गया। डीएम देहरादून ने बताया कि जिले में 15 लाख वोटर है।

 

Voter’s Rights Day

Voter’s Rights Day : जिले में 95 हज़ार नए वोटर को जोड़ा गया

आपको बता दें कि देहरादून जिले में 95 हज़ार नए वोटर को जोड़ा गया है वही बच्चो में कॉम्पिटिशन के ज़रिए जिन बच्चो ने पेंटिंग के माध्यम से सबसे ज़्यादा वोटर को जोड़ा है उनको पुरुस्कृत किया गया है। बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने की जिसके चलते ज़्यादा से ज़्यादा वोटर का नाम वोटिंग लिस्ट में शामिल किया जा रहा है उन्होंने लोगो से भी लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी की अपील की।

Exit mobile version