Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मतदाताओं को निडर होकर मतदान करने की दिलाई शपथ

ज्योती यादव,डोईवाला। नेहरू युवा केंद्र देहरादून द्वारा प्रेमनगर बाजार वार्ड नंबर 18 में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को निडर होकर मतदान करने की महिलाओं को शपथ दिलाई।

पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी ने कहा कि मतदान करना हम सभी का अधिकार है इसका उपयोग हम सभी को करना चाहिए हमारे मतदान से ही सरकार बनती है यदि हम मतदान के प्रति उदासीन रहे तो गलत व्यक्ति का चयन हो सकता है इसलिए हमें जागरूक रहकर मतदान करके एक अच्छी सरकार बननी चाहिए लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक नागरिकों को शामिल होना चाहिए।

इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक आसिफ हसन, सरला कंडवाल, आशा गोसाई, पूजा भारती, माधुरी अधिकारी, श्वेता बिष्ट, रेनू, तरुण पंत, आरती सक्सैना, शाहीन सिद्दीकी, पूजा शर्मा, विदुषी शर्मा, किरण धीमान, खुशबू थापा, नेहा अग्रवाल, सरिता, मंजू कोठारी, शीतल, सुनीता बलोदी, रीना नेगी, रक्षा, सरिता बुटोला, किरण शर्मा, बीना रणकोटी, आशा लोधी आदि शामिल रहे।

Exit mobile version