ज्योती यादव, डोईवाला। शनिवार को डोईवाला के( जौलीग्रांट सेक्टर ) आंगनवाड़ी केंद्र बड़ोवाला मे मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करना सभी का कर्तव्य होना चाहिए, कार्यक्रम का संचालन कार्यकर्ती सुनीता राणा द्वारा किया गया,सर्वप्रथम सभी अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया गया।
कार्यकर्ति सुनीता राणा ने कहा कि मतदान करना सभी का लोकतांत्रिक अधिकार है ,और सभी को इसका प्रयोग करना चाहिए।
सेक्टर की कार्यकृत्तियो द्वारा मतदान पर एक सुंदर गीत की प्रस्तुति की गई,जिसके बोल थे (आ गए चुनाव देखो ,हमे वोट देने जाना है,वोट मे क्या है शक्ति,हमे जन जन को बताना है) इसी के साथ साथ होली मिलन पर रंगा रंग प्रस्तुती भी दी गई ।
जिसमें अंजु नौटियाल,रीना चौहान ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि,आशा सेमवाल,गीता शर्मा,निधि,रीना चौहान,सभी ने होली के पावन पर्व की सभी को बधाई दी, कार्यक्रम रजनी रावत,मीना,ऋतु,लक्ष्मी कोठियाल, किरन,राधा उनियाल,शांति भंडारी,सभी ने प्रतिभाग किया,महिला ग्राम संगठन की अध्यक्ष सारिका भंडारी ने सभी को होली की शुभकामना दी ,कार्यकर्म में पुष्पा पुंडीर,गोदावरी,कमला रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।