Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Vote In The Name Of Uttarakhandi : उत्तर प्रदेश में कौन देगा उत्तराखंडी भाजपाइयों के नाम पर वोट- गरिमा मेहरा दसौनी

Vote In The Name Of Uttarakhandi

Vote In The Name Of Uttarakhandi

Vote In The Name Of Uttarakhandi : उत्तराखंड भाजपा संगठन द्वारा किए गए उस दावे को कांग्रेस की गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा महारा दसौनी ने हास्यास्पद करार किया जिसमें लगभग 80 लोगों की उत्तर प्रदेश में ड्यूटी लगाई जाने का दावा किया गया है।

Vote In The Name Of Uttarakhandi : उत्तर प्रदेश में यहां के भाजपाइयों को पहचानता कौन

दसोनी ने कहा कि खुद उत्तराखंड के चुनाव में तो भाजपाई मोदी के नाम पर वोट मांग रहे थे क्योंकि उन्हें न अपने चेहरे पर और ना अपने कामों पर विश्वास था और अब जनता और विपक्ष को बेवकूफ बनाकर उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रचार प्रसार की ड्यूटी लगाए जाने की झूठी बात फैलाई जा रही है। दसोनी ने कहा के जब उत्तराखंड चुनाव के दौरान ही भाजपा के स्थानीय नेताओं को मोदी नाम की नैया से ही चुनावी वैतरणी पार करने का सहारा रह गया तो ऐसे में उत्तर प्रदेश में यहां के भाजपाइयों को पहचानता कौन है और जानता कौन है??

Vote In The Name Of Uttarakhandi : उत्तर प्रदेश की जनता बेवकूफ नहीं है

दसोनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बेवकूफ नहीं है जो उत्तराखंड से गए हुए निष्क्रिय और निठल्ले भाजपाइयों के नाम पर वोट दें ।दसौनि ने कहा कि सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए जिसमें स्वयं उत्तराखंड सरकार के मंत्री अपने प्रचार के लिए या वोट उगाही के लिए मोदी जी का सहारा लेते हुए देखे गए।
गरिमा ने कहा जिनको चुनाव जीतने के लिए खुद बैसाखी की जरूरत हो वह दूसरों को सहारा भला क्या देंगे ?दसौनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल उत्तराखंड में ही नहीं पूरे देश में बेनकाब हो चुकी है क्योंकि उसकी कथनी और करनी का फर्क अब जनता जान चुकी है।

Vote In The Name Of Uttarakhandi : भारतीय जनता पार्टी दावे और वादे तो बहुत बड़े-बड़े करती

पूरे देश की जनता यह समझ चुकी है कि भारतीय जनता पार्टी दावे और वादे तो बहुत बड़े-बड़े करती है लेकिन जब उन्हें पूरा करने की बात आती है तो पीठ दिखाने का काम करती है। ऐसे में 80 उत्तराखंड के भाजपाइयों का उत्तर प्रदेश जाना सिर्फ मजाक और पब्लिसिटी स्टंट दिखाई पड़ता है।

Exit mobile version