ज्योती यादव,डोईवाला। न्यू स्वास्तिक इलेक्ट्रोहोमियोपैथिक क्लिनिक(नाड़ी परीक्षण केंद्र) अठूरवाला जौलीग्रांट के स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज , देहरादून द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे लगभग 50-60 यूनिट रक्तदान किया गया, इस मौके पर सदस्य सलाहकार समिति देहरादून हवाई अड्डा रविन्द्र बेलवाल , डॉ0 बिजेंद्र प्रसाद चमोली, डॉ० सीमा चमोली, डॉ० आर के० रूडोला, डॉ० जगजीत गिल, डॉ० आर० पी० सिंह, डॉ० वंदना, डॉ० दीपक तिवारी, डॉ० विजय बडोनी, डॉ विनोद बौंठियाल, डॉ० हरदेव सैनी, डॉ० बलविंदर कौर, डॉ सुरेंद्र ठाकुर, डॉ डी०के० रावल, सौरभ कुमार, , विनोद तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।