Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून के जिला अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव की वर्चुअल बैठक, दिए कई अहम निर्देश

Dehradun - A virtual meeting was held today by Dehradun District Officer Ashish Kumar Srivastava to prevent the rising infection of Corona. In this meeting held by the District Magistrate, the Chief Medical Officer including the District Magistrate, all the Deputy District Magistrates and various nodal officers were present. In this meeting held in view of Corona, District Officer Ashish Kumar Srivastava gave many important instructions. Ashish Kumar Srivastava with entry of antigen sample on portal on same day Instructed the designated nodal officers for various arrangements to review the works regularly. Along with this, the District Magistrate of Dehradun said that no person should move in any other area in the container area. So, upon getting the infected person there, he instructed to make that area immediately a containment zone.

देहरादून – कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए आज देहरादून के जिला अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव की वर्चुअल बैठक की । जिलाधिकारी द्वारा की गई इस बैठक में जिलाधिकारी सहित मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों रहे मौजूद रहे ।कोरोना के मद्देनजर हुई इस बैठक में जिला अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कई अहम निर्देश दिए । आशीष कुमार श्रीवास्तव ने एन्टीजन सैम्पल की एंट्री पोर्टल पर उसी दिन की जाने के साथ विभिन्न व्यवस्थाओ के लिए नामित नोडल अधिकारियों को नियमित रुप से कार्यो की समीक्षा करने के निर्देश दिए । इसके साथ ही देहरादून जिलाधिकारी ने कहा कि कंटेन्मेंट क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति किसी अन्य क्षेत्र में आवाजाही न करें । तो वहीं संक्रमित व्यक्ति मिलने पर उस क्षेत्र को तत्काल कंटेन्मेंट जोन बनाने के निर्देश दिए ।

Exit mobile version