देहरादून – कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए आज देहरादून के जिला अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव की वर्चुअल बैठक की । जिलाधिकारी द्वारा की गई इस बैठक में जिलाधिकारी सहित मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों रहे मौजूद रहे ।कोरोना के मद्देनजर हुई इस बैठक में जिला अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कई अहम निर्देश दिए । आशीष कुमार श्रीवास्तव ने एन्टीजन सैम्पल की एंट्री पोर्टल पर उसी दिन की जाने के साथ विभिन्न व्यवस्थाओ के लिए नामित नोडल अधिकारियों को नियमित रुप से कार्यो की समीक्षा करने के निर्देश दिए । इसके साथ ही देहरादून जिलाधिकारी ने कहा कि कंटेन्मेंट क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति किसी अन्य क्षेत्र में आवाजाही न करें । तो वहीं संक्रमित व्यक्ति मिलने पर उस क्षेत्र को तत्काल कंटेन्मेंट जोन बनाने के निर्देश दिए ।