Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसा, 900 से अधिक बवालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 60 गिरफ्तार

After the violence in the block chief election, the state government has now run a stick of action to break the siege of the opposition. In different districts of the state, about 60 people have been arrested after registering a case against more than 900 rioters. In Lakhimpur Kheri, the representative of BJP MP Rekha Verma has been arrested in the case of misbehavior with the proposer of the SP candidate. At the same time, the person who slapped ASP City Prashant in Badhpura, Etawah has been identified. Raids are being conducted in search of him. The SP candidate and his proposer were misbehaved during the nomination for the Pasgwan block chief in Lakhimpur Kheri district. When the matter made headlines, the action started. Six police personnel, including the CO, had already been suspended, but BJP MP Rekha Verma was facing allegations of instigating the accused. On Sunday, his representative Sumit Tiwari was arrested on the same charges. The person who slapped SP City Prashant Kumar Prasad in Etawah has been identified as BJP leader Vimal Bhardwaj. Vimal East is the block chief. Police teams have been deployed in search of him. However, the arrest could not be made till late in the night. In this ruckus, a case has also been registered against more than twenty unknown cows. At the same time, in Pratapgarh too, the SPs had created a ruckus alleging fraud in the counting of votes. There was stone pelting on the police in which many were injured. A case has been registered against a total of 411, naming 161 including former SP MLA Ram Singh Patel from Patti.

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसा के बाद विपक्ष की घेराबंदी तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने अब कार्रवाई का डंडा चलाया है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 900 से अधिक बवालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर करीब 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

लखीमपुर खीरी में सपा प्रत्याशी की प्रस्तावक से बदसुलूकी के मामले में भाजपा सांसद रेखा वर्मा के प्रतिनिधि को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, इटावा के बढ़पुरा में एएसपी सिटी प्रशांत को थप्पड़ मारने वाले की पहचान कर ली गई है। उसकी तलाश में छापे मारे जा रहे हैं। लखीमपुर खीरी जिले में पसगवां ब्लाक प्रमुख के लिए नामांकन के दौरान सपा प्रत्याशी और उसके प्रस्तावक से बदसलूकी की गई थी। मामला सुर्खियां बना तो कार्रवाई शुरू हुई।

सीओ समेत छह पुलिस कर्मियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका था, लेकिन भाजपा सांसद रेखा वर्मा पर आरोपियों को शह देने के आरोप लग रहे थे। रविवार को इन्हीं आरोपों में उनके प्रतिनिधि सुमित तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया।

इटावा में एसपी सिटी प्रशांत कुमार प्रसाद को थप्पड़ मारने वाले की पहचान भाजपा नेता विमल भारद्वाज के रूप में हुई है। विमल पूर्व ब्लाक प्रमुख है। उसकी तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं। हालांकि, देर रात तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। इस बवाल में बीस से अधिक अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज किया गाय है। वहीं, प्रतापगढ़ में भी वोटों की गिनती में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाकर सपाइयों ने उपद्रव किया था।

पुलिस पर पथराव हुआ था जिसमें कई चोटिल हुए थे। पट्टी से सपा के पूर्व एमएलए राम सिंह पटेल समेत 161 को नामजद करते हुए कुल 411 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Exit mobile version