Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बंगाल में हिंसा का दौर जारी , टीएमसी पर लगा भाजपा  कार्यकर्ता को मारने का आरोप

The Bharatiya Janata Party on Sunday claimed that its MLA from Sonamukhi in Bankura district, Dibakar Gharami, was attacked by Trinamool Congress workers. However, the police have denied knowing about it. Leader of Opposition in West Bengal Assembly Suvendu Adhikari alleged in a late night tweet that Gharami was attacked by "trinamool Congress goons" in Manik Bazar panchayat area on Sunday. He said, "Seven BJP workers were injured in the attack and have been sent to Bankura Medical College Hospital." Not even an MLA is safe in the Chief Minister's jungle raj, frightening.

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को दावा किया कि बांकुड़ा जिले के सोनामुखी से उसके विधायक दिबाकर घरामी पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया। हालांकि पुलिस ने इसकी जानकारी होने से इनकार किया है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने देर रात एक ट्वीट में आरोप लगाया कि घरामी पर मानिक बाजार पंचायत क्षेत्र में रविवार को ‘‘तृणमूल कांग्रेस के गुंडों’’ ने हमला किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमले में भाजपा के सात कार्यकर्ता घायल हो गए और उन्हें बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा गया है।’’ नंदीग्राम में ममता बनर्जी को हराने वाले अधिकारी ने एक ट्वीट में मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’गैर विधायक मुख्यमंत्री के जंगलराज में एक विधायक भी सुरक्षित नहीं है, भयावह।’’

Exit mobile version