
दिल्ली – उत्तरी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में स्थित छत्रसाल स्टेडियम में मंगलवार देर रात पहलवानों के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए और एक पहलवान की मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच झड़प हो गई। इस घटना में कुछ पहलवान घायल हो गए थे और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक पहलवान की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक पहलवान का नाम सागर बताया जा रहा है। वह हरियाणा के सोनीपत के रहने वाला था। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस स्टेडियम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद और लोगों से पूछताछ के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।