Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बुल्लावाला मे पेयजल की किल्लत से ग्रामीण परेशान

ज्योति यादव,डोईवाला। बुल्लावाल गांव में पीने के पानी की समस्या से लोग बेहाल हैं।

क्षेत्र में दो दिन से पीने का पानी नहीं आने से ग्रामीणों को टैंकर का पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है।
स्थिति यह है कि जल आपूर्ति के लिए बुल्लावाला में टैंकर भी परमिंदर जो कि स्वयं बल्लावाला निवासी है उनके द्वारा बिना किसी स्वार्थ और पैसे के ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराया जा रहा हैं।
मई के महीने में पानी नही आना एक गंभीर समस्या है

ग्रामीणों द्वारा पीने के पानी को जमा करने के लिए बड़े बर्तन देखे जा सकते हैं। लोगों का कहना है कि दो दिन से इलाके में पीने के पानी की समस्या हैं, लेकिन कोई सुध लेने को तैयार नहीं है।
पीने के पानी की समस्या से लोग काफी परेशान हैं। इसके कारण लोगों को टैंकर के पानी का सहारा लेना पड़ रहा है। लोग परेशान हैं। रोजमर्रा के कार्यों में परेशानी आ रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि परमिंदर (जो कि ग्रामीणों को टैंकर का पानी उपलब्ध करा रहा है)
हम लोगों को टैंकर से पानी उपलब्ध नही कराता तो हम लोगों को भारी दिक्कत परेशानियों का सामना करना पड़ता। साथ ही उन्होंने कहा कि 2 दिन से क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है लेकिन कोई हमारी सुध लेने नहीं पहुंचा कि हम किन हालातों से रोजमर्रा के कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द बुल्लावाला क्षेत्र में पानी की समस्या दूर होनी चाहिए।

Exit mobile version