Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पेयजल निगम व जल संस्थान दोनो विभागों की लड़ाई में परेशान ग्रामीण, आखिर कौन ठीक करेगा लीकेज लाइन

ज्योति यादव,डोईवाला। सिमलास ग्रांट में पी डब्लू डी ऋषिकेश द्वारा सड़कों की मरम्मत कार्य चल रहा है सड़क पर पेयजल आपूर्ति लाईन लीकेंज हुआ है लेकिन न ही पेयजल निगम व जल संस्थान द्वारा ठीक नहीं किया जा रहा है विभाग द्वारा बताया जा रहा है यह पूरानी लाईन है। ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जाने पर विभाग ने कहा कि हम केवल नयी लाईन ठीक करेंगे,

इस पर पूर्व प्रधान उमेद पुराने कहा कि दो विभागों के होने पर कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है आखिर कौन ठीक करेगा लीकेंज लाईन।

यहां  ग्रामीण गन्दे पानी पीने को मजबूर है दूसरी ओर सड़क रिपेयरिंग कार्य में भी बांधा उत्पन्न हो रही है। पूर्व प्रधान उमेद बोरा ने विभाग द्वारा जल्द से जल्द पेयजल लाइन ठीक कराये जाने की मांग की।

Exit mobile version