Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

यूकेडी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जल संस्थान और सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी !

the-villagers-will-perform-this-work-under-the-leadership-of-ukd-not-done-in-4-days

ज्योति यादव,डोईवाला :उत्तराखंड क्रांति दल के नेता जी प्रसाद सेमवाल ने बताया कि यदि 4 दिन के अंदर पेयजल व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जाती तो फिर ग्रामीण उत्तराखंड क्रांति दल के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी कार्यालय पर खाली बर्तनों के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे। उत्तराखंड क्रांति दल ने ग्रामीणों के साथ गांव में इस समस्या पर बैठक आयोजित की तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने जल संस्थान और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि स्रोत पर पर्याप्त पानी होने के बावजूद गांव के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज हैं। तो वहीं नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने मौके से ही अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया। अधिकारियों ने पेयजल व्यवस्था तत्काल दुरुस्त करने का दिया आश्वासन। उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष केंद्र पाल सिंह तोपवाल ने कहा कि जब से पेयजल लाइन प्राइवेट ठेकेदारों के हवाले की गई है, तब से पेयजल व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है की पेयजल लाइनें पुरानी हो चुकी हैं और हवा में झूलती रहती हैं| जिन्हें बंदर बड़ी आसानी से तोड़ देते हैं। ग्रामीण महिलाओं ने भी उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं से अपना दर्द साझा करते हुए बताया कि उन्हें काफी दूर जंगलों के प्राकृतिक स्रोतों से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है।

उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष केंद्र पाल सिंह तोपवाल के साथ ही केंद्रीय युवा मोर्चा के संगठन सचिव अरविंद सिंह बिष्ट, अशोक तिवारी तथा प्रमोद डोभाल भी ग्रामीणों के साथ बैठक मे शामिल थे।

Exit mobile version