Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

“शराब नही रोजगार दो”के नारे के साथ ग्रामीणों का शराब ठेका खोलने का विरोध !

Villagers oppose opening liquor contract with the slogan "Liquor no employment two"!

ज्योति यादव,डोईवाला: रानीपोखरी स्थित शराब के ठेके को जोलीग्रांट क्षेत्र में आबादी क्षेत्र के पास स्थानांतरण के विरोध में आज भारी संख्या में स्थानीय महिलाओं एवं कांग्रेस, भाजपा कार्यकर्ताओं ने ठेका खुलने के स्थान पर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी व सभासद प्रदीप नेगी ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार तो नहीं दे पा रही लेकिन ठेके ग्रामीण क्षेत्रों में खोल कर उन्हें नशाखोरी की ओर बढ़ाने का काम कर रही है।प्रदर्शनकारी महिलाओं ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताते हुए कहा कि ठेके को आबादी क्षेत्र से दूर स्थानांतरित किया जाना चाहिए क्योंकि जहां पर ठेका स्थानांतरण किया जाना है वह क्षेत्र आबादी के पास है और बगल में नशा मुक्ति केंद्र है । ग्रामीणों का कहना था कि सरकार को नशाखोरी रोकने की ओर कदम उठाने चाहिए ना कि नशाखोरी बढ़ाने के। आपको बता दे ग्रामीण पिछले चार दिनों से दिन -रात शराब ठेका खुलने के विरोध में आन्दोलनरत है।

Exit mobile version