Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण

रानीखेत। बाजार क्षेत्र में बिना मास्क लगाए घुमने वालों के खिलाफ अब गावों के लोग लामबंद होने लगे है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेज नियमों का उल्लंघन करने वालों से चार गुना जुर्माना वसूलने को पुलिस प्रशासन को निर्देशित किए जाने की माग की है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब गाव के लोग भी लामबंद हो गए हैं।
ताड़ीखेत ब्लाक के सुनील मेहरा ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेज कहा है कि बाजार अथवा गांवों में बगैर मास्क लगाए घूमने वालों पर चार गुना जुर्माना लगाया जाना चाहिए ताकि लोग नियमों का उल्लंघन ना कर सके। उन्होंने शादी समारोह में भी वीडियोग्राफी कराए जाने की माग उठाई है। कहा है कि नियमों की अनदेखी अब लोगों पर भारी पड़ने लगी है। नियमों के उल्लंघन से लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है जो भविष्य में बड़ा खतरा हो सकता है। बाजार क्षेत्र में भी लोग बिना मास्क लगाए ही टहल रहे हैं। सुनील मेहरा ने सीएम से पुलिस प्रशासन को निर्देशित कर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी लगातार बढ़ रही है लेकिन लोग अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। बाजार व चौराहों पर लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। इसके साथ ही शारीरिक दूरी का भी लोग पालन नहीं कर रहे हैं। पुलिस के जागरूकता अभियान के बाद भी लोग चेत नहीं रहे हैं। इससे कोरोना महामारी और फैलने की आशंका बनी हुई है। समय रहते उन पर कार्रवाई जरूरी है।

Exit mobile version