ज्योति यादय,डोईवाला: शुगर मिल से उड़ रही गन्ने की खोई से ग्रामीण हुए परेशान, यह खोई भारी तादाद में घरों के अंदर गिरने से ग्रामीणों का खाना पीना दुबर हो गया है और स्कूल आने जाने वाले छात्रों वह राहगीरों की आंखों में खोई गिर रही है| आपको बता दें कि डोईवाला शुगर मिल जहां किसानों के जीवन में मिठास घोलने का काम कर रही है वही ग्रामीण गन्ने की उड़ रही खोई से परेशान हो गए हैं गर्मी शुरू होते ही यह खोई ग्रामीणों के घर के अंदर तक भारी तादाद में गिरने से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है घर के खाने का सामान खराब होने के साथ-साथ पीने का पानी व कपड़े भी खराब हो रहे है । अब ग्रामीण बीमार भी होने लगे हैं और परेशान होकर मिल प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की बात कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मिल प्रशासन को कई बार खोई की उड़ने की समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया और लगातार खोई के उड़ने से ग्रामीणों की आंखें खराब हो रही है, रसोई में महिलाओं का खाना बनाना मुश्किल हो रहा है और राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। सभासद गौरव मल्होत्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की यह विधानसभा है और उनके संज्ञान मैं भी खोई के उड़ने का मामला है लेकिन शुगर मिल प्रशासन की लापरवाही की वजह से कोई समाधान नहीं हो पा रहा है और खोई के उड़ने से ग्रामीणों का जीना दूबर हो गया है दूबर हो गया है ग्रामीणों के खाने-पीने से लेकर स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है लेकिन खोई को उड़ने से रोकने के लिए मिल प्रशासन द्वारा कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं और वह जल्द ही ग्रामीणों को साथ में लेकर मिल गेट पर प्रदर्शन करेंगे।
Related Articles
उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनते ही देवस्थानम बोर्ड को समाप्त करेगी कांग्रेस – प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल
July 28, 2021
कैरियर काउंसलिंग,उत्तराखण्ड सरकार अल्पसंख्यक आयोग द्वारा निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग क्लासेस…!
January 6, 2023