Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पेयजल निगम व जल संस्थान दो विभागों द्वारा पेयजल आपूर्ति बिल से ग्रामीणों में आक्रोश 

ज्योति यादव डोईवाला। पेयजल निगम व जल संस्थान दो विभागों द्वारा पेयजल आपूर्ति बिल देने से ग्रामीणों में आक्रोश है पूर्व प्रधान उमेद बोरा ने बताया कि एक समय में दो विभागों द्वारा कई महीनों के पेयजल आपूर्ति बिल देने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है जल संस्थान डोईवाला में अब बिल जमा न करने की बात कही जा रही है वहीं दूसरी ओर पेयजल निगम बिल आंनलाईन जमा नहीं कर पा रहे हैं ग्रामीण इससेे पूर्व में भी दोनों विभागों ने वसूली ग्रामीणों से की लेकिन आजतक किसी को सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई कहा कि कुछ लोगों ने आंनलाईन बिल जमा कर दिए हैं दो विभागों द्वारा पेयजल आपूर्ति बिल से ग्रामीणों में आक्रोश व्यक्त किया जिसके तहत शुक्रवार को डोईवाला जल संस्थान में धरना देकर अपनी बात जे ई जल संस्थान से हुई फोन पर वार्ता पर भी संतोष जनक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई।

बोरा ने कहा कि हमारी मांग है दोनों विभागों के अधिकारियों को ग्रामीणों के बीच पहुंच कर समस्या का समाधान किया जाय जिससे ग्रामीण किस विभाग को पेयजल आपूर्ति बिल दे अवगत कराया जाय यह मामला काफी पंचायतों से सम्बंधित है साथ ही 1201 रुपए अतिरिक्त पेयजल द्वारा बिल में दर्शाया गया है उसकी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाय। नहीं तो ग्रामीण जल संस्थान में धरना प्रदर्शन जल्द करेगा।

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार पूर्व प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version