Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बरसाती खाले में कचरा व एक्सपायरी आइसक्रीम फेंखने से ग्रामीणों में रोष, नगर पालिका ने स्वामी एवं फर्म पर लगाया जुर्माना….

ज्योती यादव,डोईवाला। बाहरी लोगो के द्वारा चांदमारी दुधली रोड के समीप हंसूवाल बरसाती खाले में कचरा व एक्सपायरी आइसक्रीम फेंखने से ग्रामीणों में रोष व्यक्त किया।

स्थानीय निवासी साकिर हुसैन एडवोकेट ने बताया कि दो लोगो के द्वारा सोमवार को फ्रोस्ट टाइम आइसक्रीम कंपनी की सैकड़ों आइसक्रीम की सड़ी गली आईस्क्रिम एक गाड़ी में भरकर लेकर आए और चांदमारी दुधली मार्ग से सटे गांव हंसूवाला के बरसाती खाले में डाल दी।

स्थानीय निवासी ने उनको वहां आइसक्रीम फेकने का विरोध भी किया लेकिन वह नहीं माने और उक्त कचरे से गंदगी फैल रही है। साकिर हुसैन ने बताया कि उक्त स्थान पर लगातार कोई न कोई कचरा डाल कर जाता है जिसको कई बार नगरपालिका को सूचित कर के उठवाया गया है।

उन व्यक्तियों के द्वारा सड़ी गली आइस्क्रीम को 15 फिट गहरे गड्ढे में डाल दी गई जिसमे से गंदी स्मेल आ रही है लोगो का उक्त स्थान से निकलना दुस्वार हो जाता है साकिर हुसैन ने उक्त घटना की जानकारी तुरंत नगरपालिका डोईवाला को दी और उक्त फ्रोस्ट टाइम आइस्क्रीम कंपनी के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

जिससे आगे कोई भी ऐसे बाहर खुले में कूड़ा न डाले और साकिर हुसैन के द्वारा आम जनता से अपील भी की गाई है की कूड़े को खुले में न डाले नगरपालिका की गाड़ी कचरा लेने हर दूसरे दिन आती है उसी में कचरा डाले जिससे स्वच्छता और सुंदरता दोनो बनी रही।

हालाकि शिकायत प्राप्त होने पर नगर पालिका टीम द्वारा उक्त वाहन को चिन्हित करते हुए संबंधित स्वामी एवं फर्म के विरुद्ध  कार्रवाई करते हुए कूड़ा फेंकना एवं थूकना अधिनियम  2016 के तहत जुर्माना आरोपित किया गया।

Exit mobile version