Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

इलेक्ट्रिक फेंसिंग लगाने को लेकर वन क्षेत्राधिकारी वन रेंजर लच्छीवाला को गांव वासियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन..

ज्योति यादव, डोईवाला। मंगलवार को हंसूवाला गांव वासियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साकिर हुसैन के नेतृत्व में वन क्षेत्राधिकारी लच्छीवाला रेंज में पहुंचकर वन क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय निवासी साकिर हुसैन एडवोकेट ने बताया कि गांव वासी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वन रेंज लच्छीवाला में पहुंचकर सत्तीवाला रोड पर जंगल किनारे इलेक्ट्रिक फेंसिंग लगाने को लेकर ज्ञापन सौंपा और कहा के सत्तीवला रोड से निकलकर हंसूवाला गांव में आए दिन हाथियों व बाघ जैसे जंगली जानवरों ने आतंक मचा रखा है और किसानों की फसलों को नष्ट कर दिया गया है हाथियों के द्वारा किसानों की कई बीघा गन्ने व सरसो की फसल को नष्ट कर दिया गया है ।
जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मोहित उनियाल ने कहा के वन विभाग को अपने जंगली जानवरों व हाथियों पर लगाम लगानी होगी अन्यथा यह जानवर किसानों की फसल को नष्ट कर देंगे जिससे किसानों को अपूर्णीय क्षति होगी क्योंकि किसानों के पास अपनी रोजी रोटी का मात्र एक सहारा खेती ही होती है जिससे वह अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करता है ।

किसान नेता उमेद बोरा ने कहा के वन विभाग के द्वारा अति शीघ्र ही इलेक्ट्रिक फेंसिंग तार लगानी चाहिए जिससे किसानों की फसल को नष्ट होने से बचाया जा सके क्योंकि हाथियों का खतरा लगातार बना हुआ है हाथी आबादी वाले क्षेत्र में भी घुस सकते है और बाघ भी आए दिन गांव में घुसकर पालतू कुत्तों को भी अपना निवाला बना रहे है और भविष्य में भी कोई बड़ी दुर्घटना भी घटित हो सकती है यदि वन विभाग के द्वारा उक्त स्थान पर इलेक्ट्रिक फेंसिग नही लगाई गई तो मजबूरन किसानों को आंदोलन करना पड़ेगा क्योंकि डोईवाला क्षेत्र के किसान अनदेखी बर्दास्त नही करेंगे।

इस मौके पर जितेंद्र कुमार, मुकेश प्रसाद, राहुल सैनी,स्वतंत्र बिष्ट,जैकब खान, सुभम कंबोज आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version