ज्योति यादव,डोईवाला। आज बुधवार दोपहर लगभग 12.30 बजे डोईवाला सोंग नदी पुल के समीप ओवरटेक करने के चक्कर में दो कारें आपस में टकरा गई ।
कारों से बचने के लिए भानियावाला की ओर से आ रहा एक विक्रम एक और जाकर पलट गया जिससे विक्रम चालक घायल हो गया ।
घटनाक्रम के अनुसार ऋषिकेश रोड डोईवाला गुरुद्वारा लंगर हॉल के समीप सामने ओवरटेक करने के चक्कर में दो कारें आपस में टकरा गई इसी दौरान भानियावाला की ओर से टाइल लेकर एक विक्रम डोईवाला की ओर आ रहा था कारों को आपस में टकराते देख बदहवास हुआ विक्रम चालक स्वयं को बचाने के चक्कर में एक और जाकर पलट गया विक्रम पलटने से चालक श्यामसुंदर निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला घायल हो गया।
सड़क पर दुर्घटना होते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया और लोग दुर्घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई और लगे जाम को हटाकर यातायात सुचारू कराया।