Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

विक्रम चालक ने महिला से की छेड़छाड़, गिरफ्तार

देहरादून। गुरुवार शाम को रिलायंस मार्केट बल्लूपुर रोड, रमाडा होटल के सामने सेल्समैन का काम करने वाली एक महिला अपनी ड्यूटी खत्म करके घर लौट रही थी तो रिलायंस मार्केट मॉल के सामने वह बल्लूपुर से घंटाघर की तरफ आ रहे विक्रम नंबर यूके07टीबी2896 में बैठ गयी। विक्रम चालक ने बताया कि विक्रम घंटाघर की तरफ जा रहा है। विक्रम में एक अन्य महिला भी थी जो यमुना कॉलोनी तिराहा पर उतर गई जैसे ही विक्रम चालक ने विक्रम बिंदाल पुल -घंटाघर की तरफ चलने लगा चालक ने महिला को विक्रम में अकेली देखकर उसके साथ छेड़खानी व बतमीजी करना शुरू कर दी जिसका विरोध करने पर पीड़िता चालक ने विक्रम को घंटाघर की तरफ सीधे मार्ग ना ले जाकर सुनसान रास्ते चकराता रोड शनी मंदिर से पहले मालरोड की तरफ जाने वाले मार्ग पर विक्रम को मोड़कर तेजी से बढ़ाने लगा जिस पर पीड़िता ने शोर मचाकर विक्रम से कूद गई।
महिला का शोर सुनकर गश्त कर रही पुलिस ने विक्रम चालक को पकड़ लिया। पीड़ित महिला ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। इस दौरान महिला घायल भी हो गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पीड़िता के भाई ने घटना के संबंध में लिखित तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी विक्रम चालक मुस्तकीम पुत्र गुलाम रसूल निवासी 182 सैयद मौला किशन नगर देहरादून को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version