Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

विकासनगर उपजिलाधिकारी ने सेलाकुई में अंग्रेजी शराब की दुकान पर की छापेमारी, हुआ ये बड़ा खुलासा

Dehradun - The SDM raided the English liquor shop in Selakui and caught the shop salesman selling over-rate liquor red handed. The SDM has instructed the Excise Inspector to take action against the shop owner as per rules. People allege that the operators of this shop were illegally extorting money from customers in excess of the print rate on different bottles of liquor. SDM late on Wednesday evening after complaining about selling liquor at over rate in Selakui English Wine Shop Saurabh Aswal raided English liquor shop. During which the stock and records of the shop were inspected by the Deputy Collector Vikasnagar. Where the shop owner was caught selling liquor at a price higher than the fixed rate by the Deputy Collector, Vikasnagar. The Deputy Collector said that the Excise Inspector has been instructed to deduct the challan of the shop, and the shop owner has been warned not to sell liquor at more than the print rate in future. If for the second time a complaint is received by the customers of selling liquor at an over rate from the said English liquor shop, then the license of the shop will be canceled and a report will be sent to the government to seize the shop. According to the rules, no rate list was put by the shop operator regarding the prices of liquor at the shop, taking advantage of which the operators had been doing the work of charging more than the price from the customers at the desired rate for a long time. The Deputy Collector, Vikasnagar, directed the operators to put up the rate list of liquor outside the shop at the earliest so that the operators could not make the desired recovery from the customers. This sudden action here caused a stir among the shop operators. As soon as the SDM arrived, there was a stampede among the people who came to buy liquor. Here, there are also allegations of selling liquor and beer at a price higher than the prescribed rate on country liquor contracts.

देहरादून – सेलाकुई में अंग्रेजी शराब की दुकान में एसडीएम ने छापामार कर दुकान सेल्समैन को रंगे हाथों ओवर रेट शराब बेचते पकड़ लिया। एसडीएम ने आबकारी निरीक्षक को दुकान स्वामी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। लोगों का आरोप है कि इस दुकान के संचालक शराब की अलग अलग बोतलों पर प्रिंट रेट से अधिक मात्रा में अवैध रूप से ग्राहकों से पैसे वसूल रहे थे।सेलाकुई अंग्रेजी वाइन शॉप में ओवर रेट पर शराब बेचने की शिकायत के बाद बुधवार की देर शाम एसडीएम सौरभ असवाल ने  अंग्रेजी शराब की दुकान में छापा मारा। जिस दौरान उपजिलाधिकारी विकासनगर द्वारा दुकान के स्टाक एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। जहां उपजिलाधिकारी विकासनगर द्वारा दुकान स्वामी को तय रेट से अधिक मूल्य पर शराब बेचते पकड़ा गया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि आबकारी निरीक्षक को दुकान का चालान काटने के निर्देश दिये गये हैं, और दुकान स्वामी को भविष्य में प्रिंट रेट से अधिक पर शराब न बेचने की चेतावनी दी गई है।

यदि दूसरी बार ग्राहकों द्वारा उक्त अंग्रेजी शराब की दुकान से ओवर रेट पर शराब विक्रय किए जाने की शिकायत प्राप्त होती है तो दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दुकान को सीज किए जाने हेतु शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। दुकान संचालक द्वारा नियमनुसार दुकान पर शराब की कीमतों को लेकर कोई भी रेट लिस्ट नहीं लगाई गई थी जिसका फायदा उठा कर संचालक ग्राहकों से मनमाफिक रेट पर मूल्य से अधिक रुपए वसूलने का काम लंबे समय से करते चले आ रहे थे। उपजिलाधिकारी विकासनगर द्वारा संचालकों से शीघ्र दुकान के बाहर शराब की रेट लिस्ट लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि संचालक ग्राहकों से मनमाफिक वसूली ना कर सकें।   इधर अचानक हुई इस कार्रवाई से दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया। एसडीएम के पहुंचते ही शराब खरीदने आये लोगों में भी भगदड़ मच गई। इधर, देशी शराब के ठेके पर भी निर्धारित रेट से अधिक मूल्य पर शराब और बीयर बेचने के आरोप भी लग रहे हैं।

 

 

Exit mobile version