
संवाददाता(देहरादून): आपने आए दिन चोरी की घटना का जिक्र तो सुना ही होगा। परंतु अब एक ऐसे गुट के बारे मे जाने जो सिगरेट की डिब्बी चुराने के साथ ही मोबाइल फोन को ही चुरा लेते है। दरअसल, इन दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चलिए जानते है पूरा मामला………
आपको बता दे, यह घटना जीएमएस रोड की है। जहां दुकानों पर तम्बाकु उत्पाद की सप्लाई करने वाले कपिल निवासी भंडारी बाग के शनिवार को जीएमएस रोड पर अपनी स्कूटी खड़ी की। उसी वक्त दो अज्ञात युवकों द्वारा मोबाइल फोन व सिगरेट की डिब्बियां वह युवक लेकर फरार हो गए।
घटना के तुरंत बाद पुलिस को खबर की गयी
इस घटना के होने के बाद कपिल ने पुलिस को सूचित किया। उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत विहार के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेजो का अवलोकन व विश्लेषण करते हुए मुखबिर तन्त्र की सक्रियता व त्वरित कार्यवाही कर प्रभावी चैकिंग के परिणामस्वरूप उक्त चोरी की घटना कारित करने वाले 2 युवको को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त स्कूटी सहित चोरी का माल बरामद कर लिया गया है । पकड़े गए दोनो युवक नशे के आदी हैं तथा इनके विरुद्ध पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज होना प्रकाश में आया है । गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त –
मोहम्मद शानू पुत्र खुर्शीद निवासी मुस्लिम बस्ती शास्त्री नगर खाला, थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 25 वर्ष
शुभम सलूजा पुत्र भोले नाथ निवासी शिव मन्दिर के पास शास्त्री नगर खाला थाना बसंत विहार देहरादून, उम्र 25 वर्ष