Victim Of Fraud Due To Lack Of Information : कुमार इंटरनेशनल सर्विसेज ने आज अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने उन युवाओं को सही एजेंसी का चुनाव करने का उद्देश्य बताया, जो युवा वर्ग विदेश जाकर काम करना चाहते हैं। पर सही जानकारी ना मिलने से धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं।
Victim Of Fraud Due To Lack Of Information : एजेंसी का चुनाव करने से पहले यह सुनिश्चित करें भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त
आज कुमार इंटरनेशनल सर्विसेज द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें इंटरनेशनल सर्विसेज के प्रबंधक निदेशक मोहित कुमार ने बताया जो युवा वर्ग विदेश यात्रा काम करने के इच्छुक हैं, उन्हें किस तरीके से सही एजेंसी का चुनाव करना चाहिए। मोहित कुमार ने अपनी वार्ता के दौरान बताया आजकल का युवा वर्ग विदेश में काम करने को लेकर बड़ा ही उत्सुक और उत्साहित रहता है। जिसके चलते वह गलत लोगों का चुनाव कर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर बैठता है। उन्होंने बताया कभी भी एजेंसी का चुनाव करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि वह विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है, कि नहीं। तथा उसका लाइसेंस भलीभांति जांच लें। जोकि अक्सर उत्तराखंड के युवा इस धोखाधड़ी का शिकार होते हैं।
Victim Of Fraud Due To Lack Of Information : एजेंसी का लाइसेंस चेक करने के लिए और उसकी सत्यता को परखने के लिए
जिसके आगे उन्होंने बताया कि किसी भी एजेंसी का लाइसेंस चेक करने के लिए और उसकी सत्यता को परखने के लिए विदेश मंत्रालय द्वारा एक Website www.emigrate.gov.in का संचालन किया जाता है। जिसके Home Page पर लिस्ट Active RA पर क्लिक करते ही आपको सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंसी की लिस्ट सामने आ जाएगी। साथ-साथ उसमें उसकी जानकारी दर्ज है कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंसी की क्या लाभ है और अवैध एजेंसी के द्वारा काम कराने के क्या नुकसान और जोखिम है।
Victim Of Fraud Due To Lack Of Information : हमारी एजेंसी सभी प्रमुख क्षेत्रों में
जिसके बाद उन्होंने अपनी एजेंसी की विशेषता बताते हुए बताया कि, हमारी एजेंसी सभी प्रमुख क्षेत्रों में जैसे कि Security Guards, Hospitality Industry (Cook, Chef, Waiter) Construction Industry (Mason, Carpenter, Electrician) की नौकरी दिलवाती है।
उन्होंने अपनी अधिक जानकारी के लिए अपनी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या फिर हमारे कार्यालय 151/3/1, चोपड़ा काम्पलेक्स राजपुर रोड जाखन, देहरादून या हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं।
व्हाट्सएप नंबर- 8909066767