ज्योति यादव,डोईवाला। पुलिस द्वारा शातिर तस्कर को 110 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर गिरफ्तार किया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान मे जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम व नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु वर्तमान मे प्रचलित नशा मुक्त दून अभियान के अन्तर्गत प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया तथा क्षेत्राधिकारी महोदय डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में जनपद को नशा मुक्त बनाए जाने हेतू प्रचलित अभियान को सफल व सार्थक बनाए जाने के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा एनडीपीएस एक्ट के मुकदमों में पूर्व में जेल जा चुके अभियुक्तगणों व तस्करों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाए जाने हेतु प्रभावी सुरागरसी करते हुए तथा उक्त लोगों पर सतर्क निगरानी रखने हेतू थाना स्तर पर पूर्व से गठित टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
गठित टीम द्वारा स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर उच्चस्तरीय सुरागरसी करते हुए प्रभावी चैकिंग मंगलवार को को स्थान एयरपोर्ट तिराहा जौलीग्रान्ट से अभियुक्त गौरव उपरोक्त को 110 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया।