Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

युवकों से ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

देहरादून। नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से ठगी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पीड़ित तहजीब खान निवासी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ने 26 नवंबर 2020 को थाने में तहरीर दी कि दो लोगों ने 23 नवंबर को पीड़ित और उसके दो अन्य साथियों को सेलाकुई स्थित डिक्शन कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 60 हजार की ठगी कर ली है, जिनमें से एक आरोपी ने अपना नाम इमरान बताया था।
दोनों आरोपी 23 नवंबर को विधानसभा तिराहे पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और पीड़ित तथा उसके साथियों से 60 हजार ले गए। लेकिन जब उन्होंने उन से संपर्क करने की कोश्शि की तो तब से उनके फोन बंद हैं। पीड़ित की तहरीर के आधार पर तत्काल मु0अ0सं0 388/20 धारा 420 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले के खुलासे के लिए टीम गठित कर दी गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। पीड़ित के बताए अनुसार हुलिए के आरोपियों की तस्दीक के लिए मुखबिर लगा दिए गए। जिसकी सूचना पर ठगी करने वाला एक आरोपी को घटना में प्रयुक्त वाहन सहित माजरी चौक से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान इमरान पुत्र शहाबुद्दीन निवासी ग्राम मरुचा पीएस पिपलिया कला जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश, हाल पता निकट भूसा स्टोर कोटला नवादा थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून, उम्र 23 वर्ष। फरार आरोपी का नाम मजहर पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम मरुचा थाना पिपलिया कला जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश।

Exit mobile version