देहरादून। पीड़ित फर्म मैसर्स सनसेट बिल्डवेल के स्वामी इस्लाम पुत्र हनीफ निवासी छरबापुर सहसपुर विकासनगर देहरादून एवं मनीष की तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में मुकदमा न0 96/2020 अंतर्गत धारा -420/465भादवि बनाम फुरकान आदि और महराज सिंह बिष्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे की जांच के दौरान पाया गया कि फुरकान अली उर्फ अहमद ने अपनी साथी आरोपी रितेश मिश्रा के साथ मिलकर मैसर्स सनसेट बिल्डवेल के नाम से एक फर्जी फर्म का व्यापार कर विभाग देहरादून में रजिस्ट्रेशन दिखाकर मैसर्स सनसेट के नाम से नैनीताल बैंक में खाता खोला और फुरकान अली और महराज सिंह बिष्ट को सनसेट बिल्डवेल का अधिकृत हस्ताक्षरी बताकर 14 लोगों के नाम मैसर्स सनसेट बिल्डवेल की फर्जी रजिस्ट्रियां करके डीएचएफएल देहरादून से लोन कराकर लगभग 1.50 करोड़ रुपये हड़पे। आरोपी रितेश मिश्रा डीएचएफएल में टायअप लोन एजेंट था। आरोपी रितेश मिश्रा को गिरफ्तार करयायालय के समक्ष पेश किया गया। पूछताछ में रितेश मिश्रा पुत्र हरेन्द्र नाथ मिश्रा उम्र-40 वर्ष, निवासी-55 देवलोक कालोनी शिमला बाईपास रोड देहरादून मूलपता- ग्राम रामपुरमिश्र थाना बैरिया जिला बलिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।