उत्तर प्रदेशउत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

विदेश में नौकरी दिलाने नाम पर लाखों की ठगी करने वाले शातिर गिरफ्तार

देहरादून। फर्जी नाम व पता से देहरादून में ऑफिस खोलकर युवकों को विदेश में नौकरी लगवाने के नाम से ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने उत्तराखंड, पंजाब ,हरियाणा, जम्मू आदि कई स्थानों के करीब 19 लड़कों से 30 लाख से अधिक की ठगी कर पिछले 1 साल से फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों को मुरादाबाद और अमरोह से दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक 12 जुलाई 2019 को करीब 19 युवकों ने थाना डालनवाला में शिकायत दर्ज कराई कि संदीप सिंह व अंकित सिंह नाम के दो लड़कों ने मिडो प्लाजा राजपुर रोड पर विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर अपना एएस इंटर नेशनल टूर एंड ट्रेवल्स के नाम से अपना ऑफिस खोला हुआ था। इन लोगो ने विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर उन लोगो से ढाई लाख से साढ़े चार लाख तक रुपये और कई के पासपोर्ट ले लिए और 12 जुलाई 2019 को जब इनके ऑफिस जाकर देखा तो ऑफिस पर ताला लगा है और यह लोग फोन बंद कर उनके लाखां रुपये लेकर चंपत हो गये।
इस शिकायत पर संदीप व अंकित और इनके स्टाफ़ के विरुद्ध थाना डालनवाला में मुकदमा दर्ज की जिसमें शुरुआती जांच में पता चला कि संदीप और अंकित ने फर्जी डोकोमेंट से पेन कार्ड औऱ देहरादून में फर्जी नाम पते से अपने अपने पहचान पत्र बनाये और फिर इन डोकोमेंट से फर्जी नाम पते के मोबाइल सिम और बैंक में अकाउंट खुलवाये, और मिडो प्लाजा राजपुर रोड पर किराये का ऑफिस लेकर अपना एएस इंटर नेशनल टूर एंड ट्रेवल्स के नाम से ऑफिस खोला और फेसबुक और इश्तेहार के माध्यम से विदेश में नौकरी का प्रचार प्रसार किया, जिसको देख कर उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, जम्मू आदि कई स्थानों के करीब 19 युवकों ने इन लोगों से सम्पर्क किया और इनकी बातों पर आकर इनको लाखों रुपये विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर दे दिए, लाखों रुपये प्राप्त होने के बाद यह दोनों अपने फोन बंद कर मय स्टाफ यहाँ से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसआईएस शाखा देहरादून को जांच के लिए हस्तांतरित कर दी गई। एसआईएस ने एसओजी देहरादून की मदद से इनके बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया। मुखबिर की सूचना के आधार पर 20 नवंबर देर रात्रि को अमरोहा और मुरादाबाद से दोनों शातीर ठगों को गिफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों की पहचानन संदीप सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी साईबाबा एन्क्लेव देहरादून, जिसका असली नाम संजीव सिंह पुत्र नरदेव सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर माफी पोस्ट फन्देरी थाना मंडी धनोरा जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश उम्र 32 है, दूसरा, फर्जी नाम- अंकित सिंह पुत्र राम सिंह निवासी आशीर्वाद एन्क्लेव देहरादून, असली नाम पता- आशीष कुमार पुत्र थान सिंह नि0 ग्राम जगुवा खुर्द थाना रजबपुर जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश उम्र 35 है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0