Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

शातिर अभियुक्त जमीन के नाम पर करता था लाखों की ठगी

संवाददाता(देहरादून): दिन पर दिन निकल जाते है और लोग लाखों की ठगी कर जाते है। लेकिन लोगों को पता तब लगता है जब हाथ से लाखों रूपयें निकल जाते है। वो कहते है शातिर चोर बताकर नहीं आते वह बिन बुलाए आकर लोगों को चूना लगा जाते है। ठीक आज भी कुछ ऐसी ही घटना निकलकर हम लोगों के सामने आई है जिसमें शातिर अभियुक्त ने कब लाखों की चंपत लगा दी और लोगों को पता ही नही चला। चलिए जानते है खबर की खास बात …………

ऋषिकेश में शिकायतकर्ता मुकेश चंद्र गैरोला पुत्र श्री कीर्ति राम गैरोला निवासी 53 वाणी विहार रायपुर रोड अधोइवाला देहरादून के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें नाम दर्ज अभियुक्त अमित भारद्वाज आदि के द्वारा ऋषिकेश में जमीन की खरीद-फरोख्त के संबंध में लगभग 26,50,000 रुपये की धोखाधड़ी की गई है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 232/2020 धारा 420 आईपीसी बनाम अमित भारद्वाज पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश द्वारा टीम गठित की गई व टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जांच के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि नामजद अभियुक्त अमित भारद्वाज एक शातिर किस्म का व्यक्ति है जिसने बहुत से लोगों को जमीन की धोखाधड़ी कर लाखों रुपए हड़प लिए हैं। तथा लोगों से बचने हेतु ऋषिकेश से फरार हो गया है तथा अलग-अलग जगह पर ठिकाने बना कर रह रहा है। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किए गए। जिस पर जानकारी प्राप्त हुई कि वर्तमान समय में अभियुक्त अमित भारद्वाज नोएडा /दिल्ली में कहीं रह रहा है। जिस पर गठित टीम द्वारा लगातार उसके संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। गठित टीम द्वारा नामजद अभियुक्त अमित भारद्वाज को कल सायं न्यू रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Exit mobile version