ज्योति यादव,डोईवाला। मानस इंटरनेशनल स्कूल रेशम माजरी हरिद्वार रोड डोईवाला मे वीर बाल दिवस बड़ी श्रद्धा और सत्कार के साथ मनाया गया। मंगलवार को नुन्नवाला गुरुद्वारा में होगा मुख्य कार्यक्रम।
श्री गुरू नानक देव वेल्फेयर सुसायटी डोईवाला की और से प्रधान बलवीर सिंह, जनरल सेक्रटरी अरविंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह, सुरजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने स्कूल के बच्चों को गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिब जादो के इतिहास व बलिदान के बारे में बच्चों को बताया।
सभी छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया, सिखों के गुरु गोबिंद सिंह महाराज के साहिब जादो के इतिहास व बलिदान को जाना। इस दौरान चेयरमैन एन पी अमोली, प्राचार्य मीनाक्षी, रविंद्र कौर आदि थे।