ज्योति यादव, डोईवाला। आज भारतीय जनता पार्टी माजरी मंडल शेरगढ़ खेल मैदान में युवा मोर्चा अध्यक्ष मनिंदर सिंह द्वारा आज स्वास्थ्य शिविर स्वच्छता कार्यक्रम करियर काउंसलिंग और सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व राज्य मंत्री करण वोहरा ने युवाओं को करियर काउंसलिंग से संबंधित मार्गदर्शन दिया। साथ ही जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि युवा देश का भविष्य है इसलिए युवाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए।
जिला अध्यक्ष अंकित बिजलवान ने युवाओं के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया। कार्यक्रम में आए हुए सभी युवाओं, युवतियों एवं बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण आर्यन हॉस्पिटल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री मंगल सिंह रौथाण ने किया।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री करण बोरा, राजेंद्र तड़ियाल, अंकित बिजलवान, मनिंदर सिंह, मंजू नेगी ,चंद्रकला भंडारी, ललित पंत, हरविंदर लाला, रविंदर सैनी, मंगल सिंह, लखबीर,अजय पाल,मनीष कुमार,कुशल पाल, अनीता देवी, आदि कई लोग उपस्थित रहे।