ज्योति यादव,डोईवाला। शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला संस्कृत विभाग द्वारा विभागीय परिषद के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में अंजली ने प्रथम, शिखा व प्रियंका शाह द्वितीय तथा प्रियंका तृतीय स्थान पर रही हैं। पोस्टर प्रतियोगिता में रेनुका प्रथम महक द्वितीय व शिखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रियंका शाह ने प्रथम अंजली द्वितीय तथा महक स्थान पर रहीं। क्विज प्रतियोगिता में प्रियंका शाह ने प्रथम अंजली द्वितीय तथा शिखा व रेनुका तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉपूनम धस्माना तथा पूनम रावत उपस्थित थे। यह जानकारी विभाग प्रभारी डॉ रेखा नौटियाल ने दी।