Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश के लोगो के लिए अन्य देशों से इंपोर्ट की जाएगी वैक्सीन

Dehradun - Corona vaccine is proving to be the only remedy due to the increasing infection of corona in the state. But at present, even in the state of Uttarakhand, the corona vaccine is not available in sufficient quantity. In this episode, giving information on behalf of Chief Secretary Om Prakash, it was said that Immediate vaccination of the state's public is extremely important. Given the current lack of suitable vaccines Covishield and Covaccine, we need to consider other vaccines such as sputinik and the following committee to import all these vaccines from other countries. Has been formed. This committee will take immediate action in purchasing the said vaccine through global tender.

देहरादून – प्रदेश में  कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते कोरोना वैक्सीन एकमात्र उपाय साबित हो रही है । लेकिन इस समय देश सहित उत्तराखंड राज्य में भी कोरोना वैक्सीन प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है । इसी कड़ी में मुख्य सचिव ओम प्रकाश की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि राज्य की जनता को तत्काल वैक्सीनेट किया जाना अत्यंत आवश्यक है वर्तमान में उपयुक्त की जा रही वैक्सीन  Covishield और  Covaccine की कमी को देखते हुए हमें अन्य वैक्सीन जैसे sputinik पर विचार करने  चाहिए । वहीं  इन सभी वैक्सीन को अन्य देशों से इंपोर्ट करने के लिए राज्य में निम्नवत कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी उक्त वैक्सीन को ग्लोबल टेंडर के माध्यम से क्रय किए जाने में तत्काल कार्रवाई करेगी ।

Exit mobile version